बदायूं, जनवरी 25 -- बरेली आगरा राजमार्ग पर मलगांव रेलवे क्रॉसिंग पर वूम की वायर टूटने से फाटक बंद हो गया। जिस कारण वाहनों हाईवे पर दोनों और लंबी कतारें लग गई। करीब आधा घंटे बाद वायर को सही किया गया। जिसके बाद जाम खुल सका। शनिवार शाम करीब पांच बजे रेलवे मालगांव रेलवे क्रॉसिंग पर लगे बैरियर वूम की वायर टूटने से बदायूं-बरेली हाईवे पर जाम लग गया। दोनों तरफ वाहनों की लगी लंबी कतारें लगने से लोगों को आवागमन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब आधा घंटा बाद रेलवे के लोगों ने क्रॉसिंग बैरियर (बूम)का तार (वायर) को ठीक किया। इस दौरान थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने अपनी देखरेख में वाहनों को निकलवाया। इस दौरान यात्री को खासी परेशानी हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...