कौशाम्बी, अगस्त 26 -- ग्राम रोजगार सेवक वेलफेयर एसोसिएशन कड़ा के तत्वावधान में मंगलवार को रोजगार सेवकों ने हुंकार भरी। एसोसिएशन के बैनर तले खंड विकास अधिकारी कड़ा को ज्ञापन सौंपते हुए क्रॉप सर्वे ड्यूटी का विरोध किया। दिए गए ज्ञापन के हवाले से ग्राम रोजगार सेवक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पवन कुमार मौर्य ने बताया कि क्रॉप सर्वे में बहुत सारे खतरे हैं। खेतों में बिच्छू, सांप और अन्य जहरीले जंतुओं से खतरा है। संसाधन नहीं होने से भी क्रॉप सर्वे में समस्या होगी। सर्वे ड्यूटी की वजह से ग्राम सचिवालय में विभिन्न प्रकार के प्रमाण पत्र व अन्य कार्य बाधित होंगे। इससे आम जन का नुकसान होगा। पूर्व में लेखपाल संघ ने क्रॉप सर्वे ड्यूटी का विरोध दर्ज कराते हुए ड्यूटी से मना किया था। ग्राम रोजगार सेवक की प्रदेश कार्यकारिणी व जिला संगठन द्वारा कोई आदेश नहीं आया है...