धनबाद, सितम्बर 28 -- धनबाद क्रेडो वर्ल्ड स्कूल में शनिवार को डांडिया डिलाइट 1.0 का आयोजन हुआ। पूरा स्कूल परिसर उत्साह से सराबोर रहा। सांस्कृतिक परिधानों में सजे प्रतिभागियों ने मनमोहक प्रस्तुतियों से सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम में प्रबंधन समिति चेयरमैन गोपाल अग्रवाल, डायरेक्टर हर्षित अग्रवाल, विजेता अग्रवाल, आदर्श दयाल, श्रेया अग्रवाल, प्राचार्य शर्मिला सिन्हा ने कार्यक्रम की सराहना की। गुजरात से आए ग्रैंड बैंड ने वातावरण को उल्लासमय बना दिया। लाइव डीजे तथा महिला एवं पुरुष गायकों की स्वर लहरियों ने कार्यक्रम को विशेष रंग प्रदान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...