फरीदाबाद, जनवरी 24 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर एक व्यक्ति से 1 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना 5 जनवरी को हुई। फरीदाबाद की बसंतपुर कॉलोनी के निवासी राजेश गुप्ता ने बताया कि 5 जनवरी 2026 को उसके पास फोन आया और कहा कि उसके कार्ड की लिमिट बढ़ा रहे हैं। यदि वह अपना कार्ड नंबर बता देंगे तो काम जल्दी हो जाएगा। जैसे ही उसने कार्ड नंबर बताया तो उसके कार्ड से दो बार में 1 लाख 50 हजार रुपये निकाल लिए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...