लखनऊ, सितम्बर 3 -- लखनऊ। गाजीपुर इलाके में एक कार्ड धारक का क्रेडिट कार्ड हैक कर साइबर जालसाजों ने 1.57 लाख रुपये पार कर दिए। जानकारी होने पर पुलिस ने केस दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के पटेलनगर इंदिरानगर निवासी प्रयाग दत्त बाजपेयी के मुताबिक उनके पास आरबीएल बैंक का क्रेडिट कार्ड है। क्रेडिट कार्ड को हैकर पर जालसाजों ने 1.57 लाख रुपये पार कर दिए। जानकारी होने पर पीड़ित ने बैंक व साइबर सेल को सूचना दी। उसके बाद थाने में तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...