रुद्रपुर, सितम्बर 7 -- खटीमा। साइबर ठगों ने एक व्यक्ति के क्रेडिट कार्ड से 96.5 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कंजाबाग पटिया निवासी विक्रम सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीते आठ मार्च को उसके खाते से क्रेडिट कार्ड से साइबर ठगी के 96540 रुपये निकाल लिए। बैंक को सूचित कर कार्ड को बंद कर दिया गया। घटना के बाद साइबर फोड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया गया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...