फरीदाबाद, नवम्बर 8 -- बल्लभगढ,संवाददाता। साइबर अपराधियों ने क्रेडिट कार्ड बदलने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 40,942 रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने कार्ड की जानकारी व्हाट्सएप पर भेजी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुभाष कॉलोनी बल्लभगढ़ निवासी कृष्ण चंद ने बताया कि 20 अक्तूबर को उन्हें व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला, जिसमें लिखा था कि उनका आईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड खत्म हो गया है और नया कार्ड बनाया जाएगा। संदेश भेजने वाले ने पुराने कार्ड की जानकारी मांगी, जिस पर कृष्ण चंद ने कार्ड की डिटेल और फोटो भेज दी। कुछ देर बाद उनके खाते से 40,942 रुपये की रकम कट गई। उन्हें कोई नया कार्ड नहीं मिला। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने साइबर ठगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक या संदेश पर अपन...