गुड़गांव, सितम्बर 24 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। साइबर ठगों ने क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर एक युवक से 2 लाख 62 हजार 26 रुपये की ठगी कर ली है। जालसाजों ने पीड़ित के फोन में एक फर्जी पीएनबी एपीके फाइल डाउनलोड करवाकर इस वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने साइबर अपराध थाना पश्चिम में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। राजस्थान के धौलपुर निवासी देवेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बसई एंक्लेव में रहते हैं। पांच सितंबर को उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने खुद को एक क्रेडिट कार्ड कंपनी का एजेंट बताया और कहा कि वह उनके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ा सकता है। जालसाज की बातों में आकर देवेंद्र सिंह ने उसकी बातों पर भरोसा कर लिया। इसके बाद ठग ने उनके व्हाट्सऐप पर एक फर...