भागलपुर, अगस्त 27 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्तरीय समन्वय समिति एवं जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक समीक्षा भवन सभागार में हुई। इसमें उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। बैठक में जिला के तमाम सरकारी एवं निजी बैंकों ने भाग लिया। बैठक में जून 2025 तिमाही के विभिन्न आंकड़ों पर विस्तार से समीक्षा हुई। जहां जून 2025 में लक्ष्य के विरुद्ध एसीपी में 20 फीसदी की प्राप्ति हुई। वहीं, साख जमा अनुपात 51.38 फीसदी रहा। जिलाधिकारी ने खराब प्रदर्शन कर रहे बैंकों से खासा नाराजगी जाहिर की और अगली तिमाही तक निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करने के निर्देश दिए। सरकारी योजनाओं जैसे केसीसी, पीएमईजीपी, पीएमएफएमई का भी प्रदर्शन असंतोषप्रद रहा। जिस पर जिलाधिकारी ने क्रेडिट कल्चर को बढ़ाव...