नई दिल्ली, जनवरी 31 -- कार निर्माता कंपनी फॉक्सवैगन (Volkswagen) भारत में अपनी लोकप्रिय SUV टाइगुन (Taigun) और सेडान वर्टस (Virtus) को और ज्यादा सेफ और हाई-टेक बनाने की तैयारी में है। कंपनी इन दोनों कारों के लिए ADAS (Advanced Driver Assistance System) पर काम कर रही है। हालांकि, इसकी लॉन्च टाइमलाइन अभी सामने नहीं आई है, लेकिन यह तय है कि आने वाले समय में दोनों मॉडल्स बड़े अपडेट के साथ नजर आएंगे। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- विदेशी बाजार में क्रेटा पर भारी पड़ी मारुति की ये SUV, एलिवेट भी रह गई पीछेक्या है फॉक्सवैगन की ADAS रणनीति? फॉक्सवैगन (Volkswagen) एक टॉप-डाउन अप्रोच पर काम कर रही है। इसका मतलब है कि पहले प्रीमियम और महंगे मॉडल्स में नई टेक्नोलॉजी दी जाती है और बाद में वही फीचर्स धीरे-धीरे किफायती कारों तक ...