नई दिल्ली, अगस्त 29 -- भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी एक बार फिर बड़ा धमाका करने जा रही है। कंपनी ने अपनी अपकमिंग मिड-साइज SUV का नया टीजर जारी किया है जिसमें इसका बेहद अट्रेक्टिव LED टेल-लैंप नजर आ रहा है। इस एसयूवी का सीधा मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी पॉपुलर एसयूवी से होगा। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, डिजाइन के लिहाज से टेल-लैंप 3D इफेक्ट और मॉडर्न शेप के साथ काफी प्रीमियम फील देता है। बता दें कि कंपनी ने इस एसयूवी का लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दिया है। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।लॉन्च डेट कंफर्म कंपनी ने कंफर्म किया है कि यह नया मॉडल 3 सितंबर, 2025 को लॉन्च किया जाएगा। मारुति इस एसयूवी को ग्रैंड विटारा और ब्रेजा के बीच पोजिशन करेगी। यानी ग्राहकों को अब एक नया मिड-रेंज ऑप्शन मिलेगा। खास बात यह है कि इसे एरीना ...