नई दिल्ली, अगस्त 1 -- फॉक्सवैगन अपनी पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी टाइगुन को नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें कि हाल ही में फॉक्सवैगन टाइगुन (Volkswagen Taigun) के फेसलिफ्ट वर्जन को भारतीय सड़कों पर पहली बार टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। खास बात यह है कि कुछ समय पहले ही स्कोडा कुशाक का फेसलिफ्ट मॉडल भी नजर आया था जिससे साफ है कि दोनों एसयूवी का मिड-लाइफ अपडेट जल्द आने वाला है। उम्मीद है कि कंपनी इस बार ज्यादातर कॉस्मेटिक बदलाव करेगी और कुछ नए फीचर्स भी जोड़ेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टाइगुन फेसलिफ्ट को 2026 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।इतनी बदल सकती है एसयूवी टेस्टिंग के दौरान जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें टाइगुन को आगे और पीछे से ही कैमोफ्लाज में ढका गया था। इससे साफ है कि डिजाइन में बड़े बदलाव फ्रंट एंड रियर बंपर...