नई दिल्ली, जुलाई 20 -- देश में सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी मारुति सुजुकी इस फेस्टिव सीजन अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। कंपनी की अपकमिंग एसयूवी मारुति सुजुकी एस्कुडो (Maruti Suzuki Escudo) होगी। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, अब मारुति एस्कुडो की लॉन्च डेट भी कंफर्म हो गई है। मारुति कि ये कॉम्पैक्ट एसयूवी आगामी 3, सितंबर को भारत में लॉन्च होगी जिसे मारुति की एरिना डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा।कुछ ऐसा होगा पावरट्रेन अगर पावरट्रेन की बात करें तो मारुति एस्कुडो में एक 1.5L माइल्ड हाइब्रिड (103 PS) और दूसरा 1.5L स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड (115 PS) इंजन मिलेगा। इसके अलावा, ग्राहकों को कार में सीएनजी का भी ऑप्शन मिल सकता है। कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और e-CVT गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। ...