नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- निसान ने भारत में अपनी अपकमिंग मिडसाइज SUV टेकटॉन (Tekton) के लॉन्च टाइमलाइन को कन्फर्म कर दिया है। कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर बताया है कि टेकटॉन की भारत में एंट्री फरवरी 2026 में होगी। इससे पहले निसान जनवरी, 2026 में अपनी नई कॉम्पैक्ट MPV ग्रेवाइट (Gravite) को लॉन्च करेगी, जिसकी डिलीवरी मार्च 2026 से शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा, निसान पहले ही यह साफ कर चुकी है कि वह भारत और ग्लोबल मार्केट के लिए एक नई 7-सीटर SUV पर भी काम कर रही है।इन कारों से होगा मुकाबला मिडसाइज SUV सेगमेंट में निसान टेकटन का मुकाबला कड़ा होने वाला है। यह SUV सीधे तौर पर हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी विक्टोरिस, किआ सेल्टोस, महिंद्रा स्कॉर्पियो N और टाटा सिएरा जैसी पॉपुलर SUV को टक्कर देगी। निसान टेकटन को फरवरी, 2026 में होने वाले कंपनी के ब्र...