नई दिल्ली, जनवरी 14 -- एमजी मोटर्स ने अपनी एंट्री लेवल एस्टर SUV (ICE) की कीमतें बढ़ा दी हैं। नई कीमतें 13 जनवरी से लागू हो गई हैं। एस्टर के सभी वैरिएंट की कीमतों में 14,100 रुपए या 1.46% तक की एक जैसी बढ़ोतरी की गई है। अब इस SUV की नई एक्स-शोरूम कीमतें 9,79,100 से 15,30,100 रुपए तक हो गई हैं। बता दें कि एस्टर को कुल 4 वैरिएंट और 2 ट्रांसमिशन ऑप्शन में खरीद सकते हैं। भारतीय बाजार में एस्टर का मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, मारुति विक्टोरिस, किआ सेल्टोस जैसे मॉडल से होता है। चलिए इसके सभी वैरिएंट की नई कीमतों पर एक नजर डालते हैं।MG एस्टर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस इसमें हाइब्रिड सेटअप दिया है, जिसे सबसे पहले नई MG3 के साथ पेश किया गया था। यह कुछ दूसरी MG कारों के साथ भी इस्तेमाल किया जाता है। हाइब्रिड सिस्टम में 1.5-लीटर एटकिं...