सहारनपुर, जून 9 -- सहारनपुर। जाटव नगर में सड़क पर जा रहा बालक अनियंत्रित रेहड़ा की टक्कर से नाले में गिर गया। लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। महानगर के वार्ड सात के जाटव नगर से होकर क्रेजी नाला बहता है। सोमवार को एक रेहड़ा चालक नाले के साथ वाली सड़क से गुजर रहा था। रेहडे का संतुलन बिगड़ गया और टक्कर लगने से सड़क पर जा रहा आठ वर्षीय बालक रोहित नाले में गिर गया। गनीमत रही कि नाले में पानी कम था। यंग तिरंगा क्लब के सदस्यों द्वारा रस्सी की मदद से बच्चे को नाले से निकाला गया। यंग तिरंगा क्लब के अध्यक्ष कैफ अली ने बताया कि क्रेजी नाले की बाउंड्री न होने के चलते कई हादसे हो चुके हैं। इस संबंध में पार्षद प्रतिनिधि नितिन ने कहा कि नाले की बाउंड्री वॉल के निर्माण के लिए महापौर से मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...