नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध थमने की जगह और भयंकर होता जा रहा है। विवादित क्रीमिया में यूक्रेन के ड्रोन हमले में कम से कम तीन की मौत हो गई। वहीं इस हमले में कई लोग घायल भी हो गए हैं। रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि यूक्रेन क्रीमिया में आम लोगों को निशाना बना रहा है। वहीं कीव का कहना है कि रूसी हमले में उसके दो नागरिकों की जान गई है। रूस के रक्षा मंत्री ने कहा कि क्रीमिया के फोरोस में यूक्रेन ने एक रिजॉर्ट को निशाना बनाया है। इसके अलावा एक स्कूल की इमारत पर भी हमला किया गया है। उन्होंने कहा कि इस हमले में तीन लोगों की मौत हुई है और 16 घायल हो गए हैं। इसके अलावा याल्टा सिटी में भी ड्रोन हमले की वजह से एक इमारत में आग लग गई। रूसी रक्षा मंत्रालय ने इसे आतंकी हमला करार दिया है। वहीं यूक्रेन का कहना है कि रविवार को रा...