सहारनपुर, अगस्त 28 -- बुधवार को क्रीड़ा भारती की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें महानगर और जिला कार्यकारिणी की घोषणा की गई। साथ ही कार्यकर्ताओं एवं खिलाड़ियों को आगामी क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा की जानकारी दी गई। देहरादून चौक स्थित स्थानीय संघ कार्यालय मधुकर कुंज में आयोजित बैठक का शुभारंभ मेरठ प्रान्त अध्यक्ष विशाल मित्तल व प्रान्त संगठन मंत्री उमेश ने दीप प्रज्वलित कर किया। महानगर कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए डॉ. अशोक गुप्ता को महानगर अध्यक्ष तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव कपिल को विभाग संयोजक घोषित किया। वहीं, डॉ. अशोक गुप्ता ने दीपक शर्मा व मनीष कुमार को उपाध्यक्ष, गौरव चौहान को मंत्री, रजत महेश्वरी को कोषाध्यक्ष, आचार्य भीम को योग प्रमुख, रवि कोरी को कबड्डी प्रमुख, नीतू राणा को महिला प्रमुख तथा अंशुल कुमार को क्रीड़ा केंद्र प्रमुख नियुक...