मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 17 -- आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। इस अवसर पर प्ले कक्षा से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी क्रीड़ा प्रतिभा का परिचय दिया। अतिथियों ने विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया। आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुंभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक परिषद के अध्यक्ष कर्नल सुधीर सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि अशोक बालियान, प्रधानाचार्या सोनिका आर्य व सुघोष आर्य आदि ने संयुक्त रूप से गुब्बारे हवा में छोड़कर किया। एक सप्ताह से चल रहे विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं बास्केटबॉल, खो-खो, बैडमिंटन, टीटी लम्बी कूद , शतरंज, कैरम, आदि प्रतियोगिताएं में विभिन्न कक्षाओं के छात्र छात्राओ ने प्रतिभाग कर स्वर्ण रजत, व कास्य पदको पर अपनी दावेदारी ठोकी। इस ...