रुद्रप्रयाग, जून 10 -- केदारघाटी के बड़ासू में हुई हेली दुर्घटना की जांच के लिए आई राज्य नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की टीम वापस दिल्ली लौट गई है। इस दौरान टीम में सभी आठ हेली कंपनियों की जांच की किंतु विशेष रूप से क्रिस्टल एविएशन पर गंभीरता से जांच की गई। फिलहाल जांच पूरी होने तक क्रिस्टल एविएशन की सेवाओं पर रोक लगाई गई है जबकि टीम दुर्घटनाग्रस्त हेलीकॉप्टर का ब्लैक बाक्स लेकर वापस लौट गई है। बताते चलें कि बीती 7 जून को दोपहर 1 बजे बड़ासू के पास क्रिस्टल एविएशन के हेलीकॉप्टर ने अपने बेस से 5 यात्रियों को सवार कर जैसे ही केदारनाथ धाम के लिए टेक ऑफ किया तो अचानक से ही हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई और वह नीचे सड़क पर गिर गया। हालांकि इसे आपातकालीन लैंडिंग कहा जा रहा है किंतु मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीसीए के चीफ आरएस यादव ...