वाराणसी, दिसम्बर 24 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। क्रिसमस पर्व के अवसर पर मंगलवार को बिशप हाउस में सर्वधर्म सम्मेलन आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि संकट मोचन मंदिर के महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र ने कहा कि प्रभु यीशु के संदेशों को जीवन में उतारने से समाज में शांति स्थापित की जा सकती है। उन्होंने काशी की पहचान आपसी भाईचारा और सह-अस्तित्व बताते हुए इसे बनाए रखने की जिम्मेदारी साझा की। भिक्षु डॉ. के. सुमेधा थेरो ने कहा कि बुद्ध हों या यीशु, सभी महापुरुषों ने प्रेम और शांति का संदेश दिया है। बसंता कॉलेज की प्राचार्या प्रो. अलका सिंह ने आदर्शों को जीवन में उतारने की चुनौती पर जोर दिया। एडीजीपी पीयूष मोर्डिया ने कहा कि सभी धर्मों का मूल भाव एक है। मौलाना फरमान रजा और मौलाना अब्दुल आखिर नोमानी ने आपसी भाईचारे को सामाजिक सौहार्द की आधारशिला बताया। बिश...