रामगढ़, दिसम्बर 25 -- केदला, निज प्रतिनिधि। क्रिसमस हमें मानवता का संदेश देता है उक्त बातें चरही से आये फादर प्रविण विकास खालको ने झारखंड 15 नंबर स्थित निर्मला कैथोलिक चर्च में बुधवार की रात क्रिसमस गैदरिंग मौके पर उपस्थित लोगों से कही। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु मानव समाज को अज्ञान, अशिक्षा, अहंकार मोह से बाहर निकालकर समाज को ज्ञान और शांति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते है। प्रभु यीशु कहते हैं कि प्रेम, दया, त्याग और शांति के बिना समाज में अराजकता दूर नहीं हो सकती है। मौके पर इसाई धर्मावलंबीयों ने प्रभु यीशु का मिस्सा पूजा और प्रार्थना किया। वहीं उपस्थित लोगों ने चरनी का आशिष लिया और प्रभु से जीवन में खुशियों को भरने और दुख दूर करने के लिए प्रार्थना किया। वहीं केदला नगर बिलिवर्स चर्च में भी क्रिसमस के मौके पर प्रार्थना सभा का आयोजन कि...