आगरा, दिसम्बर 25 -- जनपद में क्रिसमस व नववर्ष से पूर्व दो दिन मदिरा की दुकानें एक घंटे अधिक खुलेंगी। डीएम प्रणय सिंह ने इस संबंध में शराब की दुकानों को एक घंटे अधिक समय तक खोले जाने का आदेश जारी कर दिया है। जिसकी जानकारी शराब की दुकानों के अनुज्ञापियों को भी दी गई है। डीएम के द्वारा जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि दिनांक 24 व 25 दिसंबर को शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से देर शाम 11 बजे तक खुलेंगी। नववर्ष के उत्सव को द्रष्टिगत रखते हुए शराब की दुकानें 30 व 31 दिसंबर को भी सुबह 10 बजे से देर शाम 11 बजे तक खुलेंगी। इस पत्र को संबंधित विभागों व जिले के सभी शराब के फुटकर विक्रेताओं को भी भेजा गया है। शासन के द्वारा क्रिसमस व नववर्ष उत्सव में राजस्व बढ़ाने के लिए शराब की दुकानों को एक घंटे अधिक खोले जाने का निर्णय लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...