कुशीनगर, दिसम्बर 25 -- कुशीनगर। डीएम महेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि क्रिसमस व नववर्ष के अवसर पर जिले में संचालित सभी आबकारी दुकानों के संचालन समय में अस्थायी परिवर्तन किया गया है। उन्होंने बताया कि क्रिसमस पर्व के अवसर पर 24 व 25 दिसम्बर तथा नववर्ष के अवसर पर 30 और 31 दिसम्बर को जिले में संचालित सभी आबकारी दुकानों को सुबह 10 बजे से रात्रि 11 बजे तक खोलने की अनुमति प्रदान की गई है। यह भी स्पष्ट किया कि उक्त तिथियों को छोड़कर शेष सामान्य दिनों में जिले में आबकारी दुकानों का संचालन पूर्व निर्धारित समय सुबह 10 से रात्रि 10 बजे तक ही किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...