बगहा, दिसम्बर 24 -- हरनाटाड़, एक संवाददाता। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व क्रिसमस और नववर्ष का रंग चढ़ गया है। क्रिसमस की छुट्टियां मनाने व नववर्ष के स्वागत को लेकर पर्यटक पहुंचने लगे हैं। देशी-विदेशी पर्यटकों से वीटीआर के तीनों पर्यटन केंद्रों पर 80 फीसदी रूम बुक हो चुके हैं। यह बुकिंग बुधवार से पांच जनवरी 2026 तक हुई है। निजी होटल व रिसॉर्ट भी अधिकांश फुल हो चुके हैं। वीटीआर के वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ. नेशामणी के ने बताया कि क्रिसमस व नववर्ष को लेकिर वाल्मीकिनगर, गोवर्द्धन व मंगुराहा पर्यटन केंद्रों पर पर्यटकों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। पर्यटकों के लिए सभी तरह की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। रूम की बुकिंग तेज हो गई है। क्रिसमस के बाद नववर्ष पर हजारों पर्यटकों के वीटीआर पहुंचने की संभावना है। वीटीआर पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी ...