कन्नौज, दिसम्बर 22 -- कन्नौज,संवाददाता। क्रिसमस-डे को लेकर उपहारों की बिक्री के लिए बाजार में दुकानें सजने से रौनक बढ़ गई है। सेंटा क्लॉज के लाल कपड़ों, कैप, क्रिसमस-ट्री और केक आदि की बिक्री शुरू हो गई है। शहर में स्थित चर्च की सजावट का काम भी तेजी से जारी है। 25 दिसंबर को होने वाले क्रिसमस-डे को लेकर ईसाई समाज के लोगों में अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। चर्च को बिजली की रंग-बिरंगी झालरों व गुब्बारों से सजाया जा रहा है। मुख्य बाजार से लेकर कॉलोनियों की दुकानों तक केक, सजावटी सामान और गिफ्ट आइटम की रंगीन वैरायटी ग्राहकों को खूब लुभा रही है। पिछले साल की तुलना में इस बार डिजाइनर केक, एलईडी सजावट और रेडीमेड गिफ्ट हैम्पर की मांग अधिक दिखाई दे रही है। ऑनलाइन ऑर्डर और होम डिलीवरी सुविधा ने भी केक व गिफ्ट बिक्री को नई रफ्तार दी है। बाजार के व्यापा...