बिहारशरीफ, दिसम्बर 25 -- क्रिसमस पर 14 कट्ठा में लगायई यादों की बगिया डिहरा गांव में हरित संकल्प के साथ लगाए लीची, संतरा, शरीफा के दर्जनों पौधे लोगों को पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश फोटो : क्रिसमस डिहरा : हरनौत प्रखंड के डिहरा गांव में हरित अभियान में शामिल पूर्व डीएसपी विजेंद्र कुमार दास। हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड के डिहरा गांव में हरित अभियान के तहत पूर्व डीएसपी विजेंद्र कुमार ने क्रिसमस पर 14 कट्ठा में यादों की बगिया लगायी। हरित संकल्प के साथ बगिया में लोगों के साथ आम, अमरूद, कटहल, महोगनी, लीची, संतरा, शरीफा, नींबू समेत अन्य प्रभेदों के दर्जनों पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के जल-जीवन-हरियाली मिशन को मजबूती देने और क्रिसमस डे को खास दिन बनाने के लिए उन्होंने प्रकृति को यह भेंट दी...