मेरठ, दिसम्बर 25 -- क्रिसमस के पावन पर्व पर सरधना स्थित ऐतिहासिक चर्च में श्रद्धा, उल्लास और सौहार्द का अद्भुत संगम देखने को मिला। प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों और चर्च परिसर में लगे क्रिसमस मेले के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। सुबह से देर रात तक चर्च परिसर में आस्था और उत्सव का माहौल बना रहा। क्रिसमस के अवसर पर चर्च को आकर्षक विद्युत सजावट, रंग-बिरंगी झालरों, फूलों और सितारों से भव्य रूप से सजाया गया था। जैसे ही आधी रात को चर्च की घंटियां बजीं, प्रभु यीशु के जन्म का संदेश गूंज उठा और श्रद्धालुओं ने मोमबत्तियां जलाकर विशेष प्रार्थनाएं कीं। पादरी द्वारा शांति, प्रेम, भाईचारे और मानवता का संदेश दिया गया, जिसे सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। विशेष प्रार्थना सभाओं के साथ-साथ चर्च परिसर में क्...