जामताड़ा, दिसम्बर 25 -- क्रिसमस पर विभिन्न आराधनालयों में उमड़ी भीड़ मिहिजाम,प्रतिनिधि। प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव पर गुरुवार को आराधनालय के विश्वासियों की भीड़ उमड़ पड़ी। क्षेत्र में श्रद्धा, विश्वास, प्रेम और भाईचारे के साथ क्रिसमस मनाया गया। लोगों ने येरूशलेम के बेथलेहम में एक गौशाले में मदर मरियम के गर्भ से जन्मे बालक यीशु मसीह को चरणी में जन्म को गीतों से प्रस्तुत किया। मसीह के जन्मोत्सव को लेकर क्षेत्र के गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में विश्व कल्याण के लिए सभी वर्ग के लोगों के लिए प्रार्थनाएं कर दुआ मांगी गई। इस अवसर पर कैरोल गीत गाये गए। सन्त पीटर चर्च में पास्टर केबी खलखो ने यीशु मसीह के जन्म पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस प्रकार एक पौधा अपने फलों, जड़ों, पत्तियों, फूलों के जरिये पहचाना जाता है...