नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- क्रिसमस की सुबह कड़ाके की ठंड में खिड़की के पास लटके लाल ऊनी मोजों में उपहार ढूंढना, हम सबके लिए बचपन की जादुई यादों का एक खूबसूरत हिस्सा रहा है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि दुनिया भर में लोग क्रिसमस पर आखिर मोजों को ही तोहफे रखने के लिए क्यों चुनते हैं? यह कोई फैशन ट्रेंड नहीं बल्कि सदियों पुरानी संत निकोलस (Saint Nicholas) की अनोखी कहानी है, जो हमें सिखाती है कि निस्वार्थ भाव से की गई मदद कैसे किसी के अंधेरे जीवन में खुशियों की रोशनी भर सकती है। आइए जानते हैं सांता क्लॉज और इन जादुई लाल मोजों के पीछे छिपे उस खूबसूरत रहस्य को, जिसने लोगों के दिल को गहराई से छू लिया। यह भी पढ़ें- दिल्ली-NCR के सबसे खूबसूरत चर्च, देखने को मिलेगी ब्रिटिश काल की शानदार वास्तुकलासंत निकोलस और तीन बेटियों की कहानी प्राचीन कथाओं के अनु...