बरेली, दिसम्बर 27 -- क्रिसमस पर बार में गई युवती से कुछ युवकों ने छेड़छाड़ व अश्लीलता की। विरोध करने पर युवती के सिर में नुकीली वस्तु से प्रहार कर घायल कर दिया। इसके बाद वहां जमकर बवाल हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच नामजद समेत नौ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दो युवकों का चालान किया है। पीलीभीत बाईपास स्थित कॉलोनी में रहने वाली युवती का कहना है कि गुरुवार रात अपने भाई के साथ सेटेलाइट के पास स्थित माई बार हेडक्वार्टर में गई थी। वहां कुछ लड़के उससे अभद्रता कर अश्लील हरकतें करने लगे। उसने और उसके भाई ने विरोध किया तो आरोपियों ने हमला कर दिया। कांच या किसी अन्य नुकीली वस्तु से उनके सिर में प्रहार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। इस मामले में युवती ने थाना बारादरी में रौनित श्रीवास्तव, सलोनी पटेल,...