आरा, दिसम्बर 25 -- -शहर सहित जिले के विभिन्न चर्चों में कैंडल जलाया गया -इसाई समाज के लोगों ने एक-दूसरे को दी बधाई व मनाया जश्न आरा,पीरो,हिटी। क्रिसमस पर इसाई समुदाय से जुड़े लोगों ने प्रभु यीशु को याद किया। घर से लेकर चर्च तक में विशेष आयोजन किया गया। आरा के द होली सेवियर चर्च, मेथोडिस्ट चर्च, कैथोलिक चर्च के अलावा पीरो शाहपुर सहित अन्य जगहों पर स्थित चर्च में गुरुवार को क्रिसमस के मौके पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। चर्च में प्रार्थना के बाद लोगों ने एक-दूसरे से मिलकर बधाई दी। बधाई का सिलसिला देर रात से ही शुरू हो गया था। फोन, मैसेज व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाईयां दी गयी। चर्च के बाहर मेला सा दृश्य था। इसाई समुदाय के अलावा अन्य समुदाय के लोगों ने चर्च परिसर में कैंडल जलाया। घरों में आये मेहमानों को पकवान परोसा गया। केक भी काटा ग...