नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- 'बिग बॉस 19' का सफर गौरव खन्ना के विनर बनने के साथ ही खत्म हुआ है। शो के पूरे सीजन गौरव ने अपने गेम से ऑडियंस का दिल जीता। फिनाले में गौरव का मुकाबला तान्या मित्तल, अरमान मलिक, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट के साथ रहा। लेकिन ट्रॉफी गौरव के हाथ लगी। विनर बनने के बाद से ही गोरव लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। शो के बाद अब गौरव अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। ऐसे में बीते दिनों एक्टर ने अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट किया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वो अपनी पत्नी के साथ रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं।क्रिसमस पर पत्नी संग रोमांटिक हुए गौरव बिग बॉस 19 विनर गौरव खन्ना ने अपनी पत्नी आकांक्षा चमोला संग गुरुवार को क्रिसमस सेलिब्रेट किया। इस द...