चतरा, दिसम्बर 24 -- चतरा, प्रतिनिधि। क्रिसमस पर्व के मद्देनजर सदर एसडीओ जहुर आलम ने 24 दिसंबर 2025 की रात्रि 2 बजे से 25 दिसंबर 2025 की रात्रि 2 बजे तक शहर में भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि क्रिसमस के अवसर पर चर्चों में सामूहिक प्रार्थना, संगीत सभा एवं अन्य कार्यक्रमों के कारण शहर में भीड़-भाड़ बढ़ने की संभावना है, जिससे यातायात बाधित हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए कानून-व्यवस्था एवं यातायात नियंत्रण के लिए यह निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...