गुमला, दिसम्बर 24 -- गुमला, प्रतिनिधि। क्रिसमस पर्व को लेकर मंगलवार को गुमला शहर के बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। शहर के प्रमुख बाजारों में चारों ओर क्रिसमस ट्री, चरनी, रंग-बिरंगी लाइटें और सजावटी सामग्रियों से दुकानें सजी नजर आईं। सुबह से ही बाजार में लोगों की भारी भीड़ उमड़ने के कारण शहर के कई हिस्सों में जाम की स्थिति बनी रही।क्रिसमस की तैयारियों को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग जिला मुख्यालय पहुंचे। मंगलवार को क्रिसमस से पूर्व अंतिम साप्ताहिक हाट होने के कारण बाजार में भीड़ और अधिक रही। लोग पूरे दिन अपने मनपसंद सामान की खरीदारी में जुटे रहे, जिससे बाजारों में गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। भीड़ के कारण मुख्य सड़कों और बाजार क्षेत्रों में बार-बार जाम लग रहा था।जाम की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प...