फतेहपुर, दिसम्बर 23 -- फतेहपुर। क्रिसमस पर्व के महज दो दिन शेष रहने के चलते चर्च सहित घरों में शाम को प्रार्थना के साथ अन्य कार्यक्रमों का आयोजन शुरू हो गया है। इसाई समुदाय के लोग घरों से लेकर चर्च तक सजावट करने में जुटे हुए हैं। वहीं घरों व चर्च में बाइबिल पाठ, सिंगिंग, प्रार्थना सभाएं आदि का भी आयोजन किया जा रहा है। जबकि 25 दिसम्बर को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन होगा। क्रिसमस को लेकर इस पूरे सप्ताह समुदाय के लोगों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। समाज के क्रिस्टोफर ने बताया कि चर्च व घरों में क्रिसमस के लिए सजावट, विशेष प्रार्थना सभाएं, गायन और कैंडल लाइट सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। प्रभु यीशु के जन्म का जश्न पूरे जोश व खरोश के साथ मनाए जाने के लिए कोई कमी न रहे, इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। बताया कि क्रिसमस के मौके पर ला...