नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- फाइनली 2025 का एंड भी आ गया है और ये टाइम है फुल सेलिब्रेशन का। इस टाइम बैक टू बैक पार्टीज होती हैं, कभी क्रिसमस सेलिब्रेशन तो कभी नए साल का जश्न। कई लोग फ्रेंड्स के साथ प्लान बनाते हैं तो ऑफिसेज में भी जमकर सेलिब्रेशन होता है। अब इस टाइम गर्ल्स एक चीज को ले कर बड़ी कन्फ्यूज रहती हैं, जी हां उनका आउटफिट। समझ ही नहीं आता कि कैसी ड्रेस वियर करें, ताकि पार्टी में सबसे अलग वो ही दिखें। अब कोई ड्रेस ट्रेंड कर रही है, सिर्फ इस वजह से लेना ठीक नहीं है क्योंकि हो सकता है वो आप पर सूट ही ना हो। तो बेहतर ये रहेगा कि आप अपने बॉडी टाइप के हिसाब से ड्रेस सिलेक्ट करें। पर्सनल स्टाइलिस्ट जैनी गांधी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया है कि कैसी ड्रेस आपके ऊपर सूट होगी। तो चलिए जानते हैं।आवरग्लास फिगर आवरग्लास फिगर पर लगभग हर स...