सहारनपुर, दिसम्बर 24 -- सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल और आरके पब्लिक स्कूल में क्रिसमस डे एवं तुलसी पूजन दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को आपसी भाईचारे, सांस्कृतिक समरसता और नैतिक मूल्यों को बढ़ावा देने का संदेश दिया। बुधवार को सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल और आरके पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रमों का शुभारंभ तुलसी पूजन से हुआ। इस दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने भाग लेकर पर्यावरण संरक्षण, भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिक मूल्यों के महत्व को समझा। इस दौरान शिक्षकों ने क्रिसमस दिवस के अवसर पर प्रभु यीशु मसीह के जीवन, प्रेम, करुणा और मानवता के संदेश पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, गीत एवं प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आकर्षक बनाया। सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल में बच्चो...