भभुआ, दिसम्बर 25 -- बोले जेम्स मिशन के रिजनल डायरेक्टर- डरो मत, गलत काम मत करो, जरूरतमंदों की मदद करो, मानव पाप के उद्धार के लिए प्रभु धरती पर आए हैं प्रार्थना सभा के बाद नन्हे-मुन्नों ने गीत-संगीत व नृत्य पेश कर मनाई खुशी गरीब महिला-पुरुषों में बांटी साड़ी-शॉल, बच्चों को दिए केक, टॉफी, मिठाई इंट्रो प्रभु यीशु का जन्मदिवस को सोल्लासपूर्ण वातावरण में मनाया गया। सीवों स्थित जेम्स चर्च में गुरुवार की सुबह प्रार्थना सभा हुई, जिसमें मसीहियों के अलावा विभिन्न समुदाय के महिला, पुरुष, युवा व बच्चों ने शिरकत की। प्रार्थना सभा के बाद फादर पास्टर सुरेंद्र ने प्रभु यीशु के अनुयायियों को संबोधित किया और प्रभु यीशु के संदेश को सुनाया। इसके बाद संडे क्लास के नन्हे-मुन्नों ने गीत-संगीत, नृत्य पेश कर क्रिसमस को सेलिब्रेट किया। गरीब महिला-पुरुषों में में सा...