रामगढ़, दिसम्बर 25 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि क्रिसमस डे के शुभ अवसर पर गुरुवार को बच्चों की रचनात्मक प्रतिभा को मंच देने के उद्देश्य से एक विशेष ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रंगों के माध्यम से अपनी कल्पनाओं को कागज़ पर उकेरा। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में कला के प्रति रुचि बढ़ाना और उनकी सृजनात्मक सोच को प्रोत्साहित करना रहा। प्रतियोगिता का आयोजन संदर्भ कला केंद्र के सहयोग से किया गया, जिसमें संस्था की डायरेक्टर पिंकी प्रिया विशेष रूप से उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों के चित्रों की सराहना करते हुए उनकी हौसला अफजाई की और कहा कि कला बच्चों के व्यक्तित्व विकास में अहम भूमिका निभाती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को निरंतर अभ्यास और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने के...