रामगढ़, दिसम्बर 25 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा पटेलनगर एसएससी कैंपस स्थित प्ले स्कूल अनमोल वचपन में बुधवार को क्रिसमस डे मनाया गया। इसका शुभारंभ निदेशक अवधेश सिंह, शिक्षिका उर्मिला कुमारी, नमिता मिश्रा, भूमि कुमारी, दिव्या कुमारी, तारा कुमारी, नैना कुमारी, निधि सिंह, प्रिया कुमारी और बिपासा विश्वास ने संयुक्त रूप से केक काटकर किया। इसके बाद रंगे-बिरंगे पोशाक पहने बच्चों ने क्रिसमस से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत कर आयोजन को यादगार बनाया। निदेशक अवधेश सिंह ने कहा कि क्रिसमस खुशियों का त्योहार है। यह हमें प्रेम और शांति का संदेश देता है। कार्यक्रम में यश, सक्षम, रुद्र, कृष, पीयूष, कार्तिक, अभिनव, दिव्यांश, प्रीत, तेजस, आरव, प्रियांशु, अभि, विराज, रौनक, आदित्य, दिव्यम, शौर्य, ध्रुव, संविका, दिव्यांशु, विद्युत, शिवम, अनिका, अनिका, मोनल...