आरा, दिसम्बर 24 -- आरा,निज प्रतिनिधि । तुलसी पूजन दिवस पर श्री योग वेदान्त सेवा समिति के बाल संस्कार विभाग के तत्वावधान में तुलसी पूजन दिवस एक नई पहल अभियान शुरू किया गया। इसके तहत आरा शहर के एसएन मेमोरियल स्कूल गौसगंज, रामरेखा प्रसाद सरस्वती शिशु मंदिर, पाठक स्मार्ट क्लासेस में विद्यार्थियों की ओर से हरिप्रिया तुलसी माता का पूजन कर सामूहिक तुलसी पूजन दिवस मनाया गया। तुलसी माता को तिलक लगाकर, अक्षत प्रसाद पुष्प चढ़ाकर, आरती उतारकर परिक्रमा की। औरंगाबाद बिहार से आसाराम बापू आश्रम से आए हुए प्रवक्ता योगी जी ने बताया कि विश्वभर में 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है। दिव्यांशु मिश्रा ने तुलसी के बारे में बताया कि तुलसी ही एक ऐसा पौधा है जो 24 घंटे आपको ऑक्सीजन देने का कार्य करती है। निदेशिका सह प्राइवेट स्कूल सह चिल्ड्रन वेलफेयर एसो...