हजारीबाग, दिसम्बर 25 -- हजारीबाग। मटवारी स्थित एन.एस.सी बॉस पब्लिक स्कूल में बड़े उत्साह के साथ किस्मत गैदरिंग एवं फायरलैस कुकिंग डे मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय प्रधान देवेंद्र गोस्वामी एवं शिक्षक गन ने की जिसमें दर्जनों बच्चों ने सांता क्लास बनाकर उत्साह मनाया। जहां बच्चों के बीच विद्यालय प्रधान ने केक काटकर बच्चों के बीच केक एवं चॉकलेट सभी खिलाया एवं सभी लोगों ने जिंगल बेल की धुन पर डांस किया। विद्यालय प्रधान देवेन्द्र गोस्वामी ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि ईशा मसीह एक महान व्यक्ति थे और समाज को प्यार और इंसानियत की शिक्षा दी। इस दौरान विद्यालय की शिक्षक- शिक्षिकाओं में नेहा प्रवीण, दिया कुमारी, नेहा कुमारी एवं विद्यालय के छात्र विनीत,जैस्मिन, नादिर,अलीशा, शिवम,प्रतीक,तेजस का सहयोग से किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...