बेगुसराय, दिसम्बर 23 -- बेगूसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले क्रिसमस पर्व को लेकर बेगूसराय जिले में उत्साह और उल्लास का माहौल बना हुआ है। चर्चों, शैक्षणिक संस्थानों में तैयारियां अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। जिले के विभिन्न चर्च परिसरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। रंग-रोगन, रोशनी और सजावट के साथ चर्च परिसर जगमगा उठे हैं। साथ ही प्रार्थना सभाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय कर ली गई है। क्रिसमस के अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों का अभ्यास पूरा कर लिया है। गीत, नृत्य और नाटिकाओं के माध्यम से ईसा मसीह के जन्म, प्रेम, शांति और करुणा का संदेश दिया जाएगा। विद्यालयों में भी विशेष कार्यक्रमों की तैयारी जोरों पर है। बच्चों में क्रिसमस को लेकर खासा उत्साह...