फरीदाबाद, दिसम्बर 22 -- फरीदाबाद। प्रभु यीशु के जन्म दिवस को मनाने की तैयारियां शहर में शुरू हो गई हैं। शहर के बड़े बाजारों से लेकर मॉल्स में तमाम उत्पाद और खिलौने बिक्री के लिए सज रहे हैं। वहीं गिरजाघरों में रंगाई पुताई का काम पूरा होने के बाद सजावट का काम तेजी से चल रहा है। इसके अलावा जिले के स्कूलों में जिंगल बेल गीत की धुनें सुनाई देने लगी हैं। बाजाराें में हैंगिग सेटा क्लॉज, पेसिल, वैल, स्टार आदि सामान की मांग बढ़ रही है। जिगल वेल बोलने वाले रोबोटिक सेंट क्लॉज को खूब पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा मैरी क्रिसमस ट्री लोगों को लुभा रहा है। शहर में एनआईटी एक नंबर, पांच नंबर,सेक्टर-3, 7, 14, 15, 21, ओल्ड फरीदाबाद, सराय ख्वाजा और बल्लभगढ़ बड़े बाजार हैं। बाजारों में दुकानें क्रिसमस और नववर्ष के सामान की बिक्री को सजकर तैयार हो चुकी हैं। द...