गिरडीह, दिसम्बर 21 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। क्रिसमस को लेकर तैयारी तेज हो गई है। गिरजाघरों में रंग-रोगन का काम लगभग पूरा हो चुका है। सीएनचाई चर्च पचंबा, पीएच चर्च कोलडीहा, पीएच चर्च जंगलपुरा समेत विभिन्न चर्चो में तैयारियां अंतिम चरण में है। प्रार्थना सभागार की साज-सज्जा पूरी कर ली गई है। बच्चों का आयोजन शुरू हो गया है। क्रिसमस को लेकर मसीह समुदाय में चारों ओर उल्लास अब दिखने लगा है। इधर, क्रिसमस पर्व की रौनक बाजार में भी दिखने लगी है। गिफ्ट की दुकानें सज गई हैं। उपहार की खरीदारी शुरू हो गई है। दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ जुट रही है। सांता क्लॉज के ड्रेस से लेकर सजावट और खान-पान के सामान खूब बिक रहे हैं। टेडी वियर, पेन, डायरी, प्रभु यीशु के चित्र, क्रिसमस ट्री आदि ग्राहकों की पसंद बन रही है। शहर के बड़ा चौक, गांधी चौक, काली बाड़ी चौक, कचहरी...