प्रयागराज, दिसम्बर 24 -- नैनी। सेमस्टार पब्लिक स्कूल, नैनी में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। पूरे विद्यालय परिसर को क्रिसमस थीम पर सजाया गया। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने यीशु के जन्म से संबंधित नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुति दी। इस मौके पर शिक्षकों और छात्रों के बीच क्रिकेट मैच भी हुआ तथा विद्यालय परिवार की ओर से यहां काम करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को कम्बल भेंट किया गया। निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी, प्रधानाचार्या मनीषा जायसवाल समेत शिक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...