आरा, दिसम्बर 24 -- आरा,पीरो, हिटी। ईसाई समुदाय का प्रमुख त्योहार क्रिसमस आज गुरुवार को मनाया जायेगा। इसको ले घर से लेकर चर्च में तैयारी पूरी कर ली गयी है। आरा व पीरो में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मिलन समारोह व प्रार्थना समारोह का आयोजन किया गया। द होली सेवियर चर्च आरा में बड़े धूमधाम से क्रिसमस मिलन समारोह का आयोजन किया गया। शुरुआत पादरी अनिल जीउत ने मोमबत्ती जलाकर किया। सामूहिक भजन सुन लो मेरे भाइयों मसीहा मेरा दुनिया में आया। झूमो नाचो खुशी से आज यीशु पैदा हुआ। जैसे माता संभालती है वैसे यीशु संभालेगा। मेरा प्रभु जन्मा प्यारा प्रभु जन्मा पापन कारण मेरा प्यारा यीशु जन्मा गीतों को गाकर प्रभु यीशु मसीह की आराधना प्रार्थना किया गया। बाइबल का पाठ गीता ,किरण अमृता, चंचल ,राजेश, राहुल, मनीष व सोनू ने किया। मुख्य अतिथि निर्वाचन पदाधिकारी दिवाकर...