रामपुर, दिसम्बर 22 -- जोसेफनगर स्थित संत थॉमस चर्च में रविवार को श्रद्धालुओं द्वारा क्रिसमस के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकाली गई। इसके माध्यम से प्रभु यीशु मसीह के पवित्र संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास हुआ। यह शोभायात्रा गगनपुर गांव स्थित मारकुस डेरे में विशेष प्रार्थना सभा के बाद प्रारंभ हुई और जोसेफनगर चर्च पर जाकर सम्पन्न हो गई। यात्रा में क्रिसमस व प्रभु यीशु से संबंधित आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई थीं, जिनके माध्यम से पवित्र संदेश दिए जा रहे थे। इसमें बड़ी संख्या में प्रभु के विश्वासियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। इसमें शामिल बच्चों ने सांता क्लॉज की वेशभूषा धारण की हुई थी और क्रिसमस कैरल्स गाते हुए चल रहे थे। युवाओं ने अपना हर्षोल्लास दिखाते हुए रास्ते भर प्रभु यीशु के जन्म की खुशियां व्यक्त कीं और वातावरण को भक्ति और आन...