बिजनौर, दिसम्बर 24 -- क्रिसमस डे एवं नववर्ष त्योहार के मद्देनज़र एसपी के निर्देश पर जिलेभर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। एलआईयू, एएस चेक टीम और डॉग स्क्वॉड की संयुक्त टीम ने प्रमुख स्थानों पर सुरक्षा जांच की। बुधवार एलआईयू, एएस चेक टीम और डॉग स्क्वॉड की संयुक्त टीम ने रोडवेज बस अड्डा, रेलवे स्टेशन, एसआरएस मॉल और विभिन्न होटलों में गहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बस अड्डे और रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। डॉग स्क्वॉड की मदद से लगेज और सार्वजनिक स्थलों की भी तलाशी ली गई। एएसपी सिटी डा. केजी सिंह ने बताया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत रखने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। आमजन से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें,...